Saturday 13 June 2020



उस रोज़ हमे उनको पाने की ख़्वाहिश थी 
और उन्हे हमे छोड़ जाने की ख्वाहिश थी 

झुकना पड़ा महबूब की ख़्वाहिश के आगे 
वहाँ मेरी मोहब्बत निभाने की आज़माइश थी 


By :- Shaan-E-Azam Dehlvi 




#shaan_e_shayari
#shaan_e_azam
#imshaan
#shayari

Friday 12 June 2020


जब रोता था तो मुड़कर देखते नहीं थे 
अब ख़ुश हूँ तो बवाल कर रहे हो 

पहले चीखे भी सुनाई नहीं देती थी मेरी 
अब मेरी ख़ामोशी पर भी सवाल कर रहे हो 

सिर्फ मतलब पर याद करो मैं मतलबी न कहूं 
मतलब तुम तो वाक़ई कमाल कर रहे हो 

कुछ कसर तो छोड़ दो बाकी दुश्मनो के लिए
अपने होकर तुम मेरा क्या हाल कर रहे हो 

By: Shaan-E-Azam 


#shaan_e_shayari
#shaaneshayari
#shaan_e_azam

Monday 8 June 2020



कभी मेरा हाथ पकड़कर
 बेख़ौफ़ घूमती थी 
आज उसे शर्म आती है
 मेरा नाम बताने में ...

मेरे होते मजाल थी
 कोई नज़र भी उठा लेता 
आज जिसे देखो वो घूरता है,
 उसे ज़माने में ....

By : Shaan-E-Azam

#shaan_e_azam
#shaaneazam
#shaan_e_shayari
#imshaan

वो अक्सर मेरे आँसू सूख जाने के बाद आया करती है 

उसके लिए मेरे आँसू नहीं उसकी फुर्सत मायने रखती है

By : Shaan-E-Azam 

#shaaneazam
#shaan_e_shayari
#imshaan


Mein guzre waqt se kuchh lamhe chura kar rakhta hun.... 

Bin poochhe li thi kuchh tasveere unhe chhipa kar rakhta hun.... 


By : Shaan-E-Azam 

#shaan_e_azam
#shaan_e_shayari
#imshaan

Thursday 4 June 2020


यक़ीन मानिये
इश्क़ में जान देने का हुनर भी रखता हूँ 

आप यक़ीन दिलवाइये 
मैं भी आपके लिए अहमियत रखता हूँ

By : Shaan-E-Azam 


#shaan_e_shayari

Tuesday 2 June 2020


ऐ मोहब्बत ! तू पैमाइश न किया कर 
मेरी दीवानगी की 

इस दौर में सबको अपनी जान प्यारी है 
और वो मुझको जान से प्यारी है

#Shaan_e_azam
#shaan_e_azam