Saturday 13 June 2020
Friday 12 June 2020
जब रोता था तो मुड़कर देखते नहीं थे
अब ख़ुश हूँ तो बवाल कर रहे हो
पहले चीखे भी सुनाई नहीं देती थी मेरी
अब मेरी ख़ामोशी पर भी सवाल कर रहे हो
सिर्फ मतलब पर याद करो मैं मतलबी न कहूं
मतलब तुम तो वाक़ई कमाल कर रहे हो
कुछ कसर तो छोड़ दो बाकी दुश्मनो के लिए
अपने होकर तुम मेरा क्या हाल कर रहे हो
By: Shaan-E-Azam
#shaan_e_shayari
#shaaneshayari
#shaan_e_azam
Subscribe to:
Posts (Atom)