Friday 12 June 2020


जब रोता था तो मुड़कर देखते नहीं थे 
अब ख़ुश हूँ तो बवाल कर रहे हो 

पहले चीखे भी सुनाई नहीं देती थी मेरी 
अब मेरी ख़ामोशी पर भी सवाल कर रहे हो 

सिर्फ मतलब पर याद करो मैं मतलबी न कहूं 
मतलब तुम तो वाक़ई कमाल कर रहे हो 

कुछ कसर तो छोड़ दो बाकी दुश्मनो के लिए
अपने होकर तुम मेरा क्या हाल कर रहे हो 

By: Shaan-E-Azam 


#shaan_e_shayari
#shaaneshayari
#shaan_e_azam

No comments:

Post a Comment